तुम जो बैठी हो हमारे सामने,
अपनी उड़ती जुल्फोंं को कानों के पीछे,
फसाने की कोशिश करती हुई,
रखकर सर पर अपना दाया हाथ,
तुम्हारी झुकी हुई, बड़ी-बड़ी,
काजल लगाई हुई आंखों में,
नाराजगी देख सकते हैं हम।
उस दिन, जो instagram story,
Update की थी तुमने,
'Ask me anything' वाली,
सबने कोई ना कोई सवाल पूछा तुमसे,
लेकिन हमनेेे कोई सवाल ना पूछा।
अब तुम ही बताओ, छोड़ो यह बच्चोंं जैसी नाराजगी,
क्या सवाल पूछूं तुमसे?
सबके जवाब तो पहलेेे से हमको है पता,
और जिन सवालोंं के जवाब हमको नहीं पता,
तुम भी तो उन्हीं के जवाब ढूंढ रही हो ना?
क्या सवाल पूछूं तुमसे?
किसी दिन, सुबह,
हम bed tea पीना भूल जाते हैं,
लेकिन तुम अपने ख्वाबोंं से जागते ही,
जो पहला काम करती हो,
वह है, good morning message भेजना हमको,
और यह good morning बस good morning ही नहीं,
इसका मतलब अपनी आंखों को खोलते ही,
जो पहला ख्याल आताा है तुमको,
वह हम हैं।
किसी दिन, रात को,
हम घर के दरवाजे lock करना भूल जाते हैं,
लेकिन तुम, अपने ख्वाबों में जाने से पहले,
जो आखिरी काम करती हो,
वह है, good night message भेजना हमको।
और यह, good night बस good night ही नहीं,
इसका मतलब आंखों को बंद करने से पहले,
जो आखरी खयाल आता है तुमको,
वह भी हम हैं।
किसी दिन बिना मन,
बिना भूख के भी,
खाना खा लेते हैं हम,
क्योंकि पता है हमको,
तुम, खाना खाते वक्त,
रोज, हर बार, पूछोगी हमसे,
खाना खाए कि नहीं तुम?
जो तुम, अक्सर, बात बात में,
पूछती रहती हो हमसे,
'कैसे होो', 'कैसे हो' ?
जबकि पता रहता है तुमको,
मेरा जवाब,
'अच्छा हूं ', ही होता है।
फिर भी, जो तुम पूछती रहती हो हमसे,
कैसे हो, कैसे हो?
कैसे पूछूंं तुमसे, फिर यह सवाल,
की कितनी मोहब्बत करती हो हमसे?
जब हम, हर दिन, हर वक्त,
महसूस करतेे हैं,
तुम्हारी मोहब्बत को,
तुम्हारी परवाह को,
तुम्हारी चिंता को।
क्या सवाल पूछूं तुमसे?
सबके जवाब तो पहलेेे से हमको है पता,
और जिन सवालोंं के जवाब हमको नहीं पता,
तुम भी तो उन्हीं के जवाब ढूंढ रही हो ना?
क्या सवाल पूछूं तुमसे?
कि तुमको CCD का cappuccino पसंद है या
Starbucks का?
जबकि पता है हमको,
तुम तो, वह नुक्कड़ वाली,
सोन्धे से कुल्हड़ में मिलने वाली,
अदरक वाली चाय की दीवानी हो।
क्या सवाल पूछूं तुमसे?
कि तुमको Chinese पसंद है या Continental?
जबकि पता है हमको,
तुम तो, वह शर्मा जी के गोलगप्पे,
आलू चाट और टमाटर चाट,
खाने के लिए, अपनेेे घर सेे,
पैसे चुराया करती थी।
क्या सवाल पूछूं तुमसे?
कि तुमको Trance पसंद है या Rock?
जबकि पता है हमको,
तुम तो, जब भी, अकेली होती हो,
वह गुलजार की लिखी गजलें सुनती हो,
रोज, रात को, कमरेे की बत्तियां बुझा करके,
और गुनगुनाती रहतीी है उनकी कुछ नज़्मों को।
क्या सवाल पूछूं तुमसे?
कि तुमको Beaches पसंद है या Mountains?
कि तुमको Switzerland पसंद है या Bali?
जबकि पता है हमको,
तुम्हारा तो, दिल बसता है,
बनारस की गलियों में,
गंगा उस पार की रेेतों में,
अस्सी घाट पर बिताई शामों में।
क्या सवाल पूछूं तुमसे?
कि तुमको, अपने Birthday पर,
कौन सा Gift चाहिए?
वह Black वाली Dress,
ढेर सारी Dark Chocolates,
या कुछ और?
जबकि पता है हमको,
तुम्हारा कमरा किताबों,
और ख्वाबोंं से भरा पड़ा है,
तुम डूबी रहती हो उन किताबें में,
इंसानों सेे ज्यादा अच्छा तुमको,
उन Fictional Characters के साथ,
समय बिताकर लगता है।
अपने हर Birthday पर तुम,
Guess करती हो,
कौन सी किताब,
Gift करेंगे इस बार।
हम तो ऐसे ही, पूछतेे रहेंगे तुमसे,
डूबते डूबते, तुम्हारी बड़ी-बड़ी,
काजल लगाई हुई आंखोंं में,
कई घंटोंं तक, चलो, अब तुम ही बता दो,
क्या सवाल पूछूं तुमसे?
सबके जवाब तो पहलेेे से हमको है पता,
और जिन सवालोंं के जवाब हमको नहीं पता,
तुम भी तो उन्हीं के जवाब ढूंढ रही हो ना?

Bawal👌
ReplyDelete